बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में बारह दिन पहले मेन बाजार में हुई लूट में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कस्बे के ब्यापारी के घर हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में हरदोई शाहजहांपुर के दो बदमाशों समेत सात लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के व्यापारी वाह कारोबारी गोविंद गुप्ता के घर चार जुलाई की शाम को बदमाश घुस रहे थे और बदमाशों ने कहा कि आपका बेटा बड़े भाई की बेटी को अगवा कर कर लाया है। हम उसे ढूंढने आए हैं। इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाकर दूसरे कमरे से सोने चांदी के जेवर समेत 20 लाख की ज्वेलरी और नकदी लूट ली थी। बदमाशों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्यवाही में पता चला कि किराएदार की दुकान पर बदमाश बैठे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने किराएदार अजीम को और औंध गांव के रहने वाले सोनू ठाकुर व कस्बे में ही रहने वाले बासु को हिरासत में लिया था। बदमाशों ने सोनू ठाकुर से असल में खरीदे थे। इसके बाद घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने हरदोई शाहजहांपुर के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे लूट की रकम और ज्वेलरी बरामद की गई है। एसएसपी शुक्रवार को इस पूरे मामले का पर्दाफाश करेंगे। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी देर रात तक जारी रही।
ज्वेलरी बरामद करने गई पुलिस से बदमाशों की हुई मुठभेड़
बदमाशों के पकड़े जाने के बाद थाना पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम उनसे ज्वेलरी बरामद करने गई थी। इस दौरान शाहजहांपुर में कार्ड का रहने वाला बदमाश रुपेश और कस्बे का शब्बीर भाग गए। पुलिस की मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है। देर रात तक पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया था। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों को भी गोली लगी है।।
बरेली से कपिल यादव