बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी -कस्बे के लोधीनगर चौराहे पर ओवर लोड गन्ने से भरी ट्राली पलट गई ट्रैक्टर को हवा में उठा दिया। ट्राली पलटते ही भगदड़ मच गई। आसपास दुकानदार व राहगीर बाल-बाल बच गए। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाए है कि ओवर लोड गन्ने की ट्राली जा रही है प्रशासन लगाम नहीं लगा रहा है। आरटीओ और तहसील प्रशासन पर लोगों अनदेखी का आरोप लगाया।
चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू होते ही अब तक ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां रोड पर चल रही है पराई सत्र सुरु हुये महीना भर हुआ है हाइवे पर कई ट्राली पलट चुकी है।आज शाम लगभग साढ़े छह बजे अगरास की ओर से एक ओवर लोड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही लोधीनगर चौराहे पर वजन ज्यादा होने से ट्रैक्टर उठ गया जिसमें चालक नियंत्रण खो बैठा ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर उठता देख राहगीरों में भगदड़ मच गई। दुकानदार दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। चालक कूद कर भाग गया चश्मदीद लोग बता रहे थे कि चालक शराब के नशे में था। वह भी बाल बाल बच गया। एक बड़ा हादसा होने से बच गया । जिस जगह ट्रैक्टर पलटा यह चौराहा सबसे व्यवस्तम है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवर लोड गन्ना लाने वालो वाहनों पर सख्ती से पेश आया जाए और कार्रवाई की जाए।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट