बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्वे के प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी मनोज अग्रवाल उर्फ पम्मी लाला का बुधवार को दिल्ली की एक निजी अस्पताल मे कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी पाते ही क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गई। विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनो व व्यापारियों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है। वह अपने पीछे पुत्र तुषार अग्रवाल और संस्कार अग्रवाल समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए है। लोगो ने बताया कि पम्मी लाला एक आदर्श इंसान थे और उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सबके लिए अभिभावक की तरह थे। एक कर्मठ समाजसेवी और बड़े दानदाता की भूमिका उन्होंने हमेशा बखूबी निभाई। उन्होंने व्यापार के क्षेत्र मे आयाम स्थापित किए। छोटी सी दुकान से व्यापार शुरू करने वाले मनोज अग्रवाल उर्फ पम्मी लाला ने जीवन में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अलबत्ता जैसे-जैसे वे व्यापार के क्षेत्र में ऊंचाइयां चढ़ते गए, उतने ही सरल और समाजिक दायित्वों के प्रति उनका रुझान बढ़ता गया। व्यापारी के साथ साथ समाजसेवी भी थे। बह लोगों के दुख दर्द में शामिल रहते थे। उधर मनोज कुमार अग्रवाल के छोटे भाई नीरज अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित होने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव