मुज़फ्फरनगर/चरथावल – कस्बे की नहर में युवती का शव बहता देख लोगों में हड़कंप मच गया ।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया मगर युवती की कोई शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चरथावल कस्बे के बीच एक नहर बह रही है जिसमे दोपहर को एक युवती का शव बहता देख आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगो ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकालकर उसकी शिनाख्त का काफी प्रयास किया मगर शिनाख्त न होने पर शव को पीएम के लिये भेज दिया।युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।थाना चरथावल क्षेत्र के क़स्बा नहर की घटना बतायीं जा रही है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह