कस्बा सेंथल में प्रदेश में 16 वां स्थान लाने बाले छात्र अनुराग का हुआ सम्मान

सेंथल, बरेली। यूपी बोर्ड की दसवीं तथा 12 वीं और सीबीएसई बोर्ड के दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में अपनी मेधा का लोहा मनवाने वाले जिले के मेधावियों को सम्मानित किया गया। बारहवीं में बरेली जिला व मंडल का टॉप करने बाले व प्रदेश में सोलहवीं रैंक लाने बाले प्रतिभावान बालक अनुराग शंखधार को कस्वा सैंथल में सम्मानित किया गया। अनुराग ने बताया अब उसका सपना आईएएस बन कर देश सेवा करने का हैं। अनुराग ने हाईस्कूल में 86 प्रतिशत अंक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.20 फीसदी लाकर जिले में ही नहीं प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनायी। अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अनुराग अपने गुरुजनों, माता-पिता को दिया। अनुराग ने बताया उनकी प्रतिभा व योग्यता को पूरा सम्मान देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लैपटॉप घर भेजकर व कुछ नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो कॉल कर अनुराग को बधाई दी। वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी अनुराग की प्रतिभा को पहचाना व उनके नाम से उनके ही गांव मे दो सड़के उनके नाम पर दी। नगर चेयरमैन सैंथल कम्बर एजाज शानू और युवा भाजपा नेता नितीश उपाध्याय ने अनुराग के साथ-साथ उनके पिता को माल्यार्पण कर स्वागत किया व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया व बधाई दी। इसके बाद क्रमशः समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता, अंश तिवारी, राहुल गुप्ता, मोनू, मुकेश शर्मा, उमाकान्त जोशी, वसीम हैदर, ज्ञान सिंह यादव, आशीष देवल, शाहिल ज़ैदी, विशाल मौर्य, समीर अब्बास, सरताज अली आदि लोगों ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *