सीतापुर- सीतापुर के रेउसा कस्बा थाना रेउसा में बाइक चोरों का गिरोह काफ़ी सक्रीय होता जा रहा पुलिस गश्त के नाम पर मात्र चौराहे पर वसूली में व्यस्त रहती है। आये दिन चोर खाकी वर्दी को चुनौती दे रहे है पुलिस मूक दर्शक सवित होती जा रही है।
मालूम हो कि स्थानीय कस्बा थाना रेउसा के बिसवा रोड टी डी एस एच स्कूल स्थित बाजपेयी नगर निवासी प्रेम प्रकाश बाजपेयी एक हिंदी दैनिक अमरउजाला रिपोर्टर है, पत्रकार ने बताया रोज की भांति मोटर साइकिल यूपी34 AC 0926 एच एफ डॉन मोटरसाइकिल दरवाजे पर कागजात समेत लाक खड़ी थी।10दिसम्बर2022दिन शनिवार की रात अज्ञात चोर उठा ले गए।सूचना पुलिस को दे दी गई है। अभीतक कोई कार्यवाही नही की गई है। थानाध्यक्ष रेउसा मुकुल प्रकाश ने बताया जांचकर कार्यवाही की बात कही जा रही है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी