Breaking News

कवि राममूर्ति गौतम की 85वीं वर्षगांठ पर किया सम्मानित

बरेली। मानव सेवा क्लब और साहित्य सुरभि के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को रोटरी भवन मे नगर के वरिष्ठ कवि राममूर्ति गौतम गगन की 85वीं वर्षगांठ पर काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कवि राममूर्ति गौतम गगन के 85 वसंत पूरे होने पर अतिथियों ने उन्हें हार, पगड़ी, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और दीर्घायु की कामना की। साहित्य और कविता के लिये डॉ. कविता अरोरा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जन्मोत्सव पर काव्य गोष्ठी का प्रारंभ कमल सक्सेना की सुंदर पंक्तियों ‘कब तक मन का दर्द छुपाते नैया से पतवारों से। आखिर हमने हाथ जोड़कर लेली विदा किनारों से की सुंदर प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विद प्रो.एनएल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, हिमांशु तथा समाज सेवी जेसी पालीवाल रहे। समारोह का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। आभार क्लब के संरक्षक पर्यावरण वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने जताया। इस अवसर पर मुकेश सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, शोभा सक्सेना, निर्भय सक्सेना, चित्रा जौहरी, कल्पना सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *