हरदोई – सूबे के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री व कोर्ट का आदेश भी हरदोई पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखता है। कवरेज कर रहे पत्रकारों पर लिख दिया हरदोई पुलिस ने मुकदमा। कल पूरे हरदोई जिले के पत्रकार जताएंगे अपना विरोध प्रदर्शन और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे ।
जानकारी के अनुसार कछौना कोतवाल द्वारा पत्रकारों पर दर्ज किया गया फर्जी मुकदमा वापस लेने के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा । वहीं फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले कोतवाल को निलंबित करने की मांग भी करेंगे। पत्रकार नहीं है भीड़ का हिस्सा नहीं दर्ज होगा पत्रकारों पर झूठे मुकदमे, ऐसा आदेश इलाहाबाद कोर्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अभी हाल ही में किया गया था जिसकी घोषणा भी की गई थी,, लेकिन हरदोई जिले में ठीक इसका उल्टा हो रहा है,, पत्रकारों को ही भीड़ का हिस्सा मान कर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके विरोध में कल 25 तारीख को सुबह 10:00 बजे जिले के सभी पत्रकार और पत्रकार संगठन अपना विरोध प्रदर्शन दर्द करेगा।
– आशीष कुमार सिंह हरदोई