कल होगा कोविड-19 टीकाकरण का राष्ट्रीय लांच

• मा0प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी में लाभार्थियों एवं टीकाकरण कर्मियों से होंगे रूबरू।

• जिला महिला चिकित्सालय सहित कुल 6 स्थानों पर होगा कोविड -19 टीकाकरण।

• पहले चरण में फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका।

• प्रत्येक स्थान पर आयोजित टीकाकरण सत्रों में 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका।

वाराणसी- आज जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय जहां कोविड-19 टीकाकरण का सत्र संचालित किया जायेगा और जो राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम से जुड़ा रहेगा, वहाँ पहुँचकर की गयी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। वहाँ आयोजित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के राष्ट्रीय लांच का आयोजन कल दिनांक 16 जनवरी को किया जाना है।
कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय आडियो-विजुअल के माध्यम से राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम से जुड़ा रहेगा और यहाँ मा. प्रधानमंत्री महोदय द्विपक्षीय संवाद के द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों से रूबरू होंगे । सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सभी केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। जनपद में कुल 6 स्थानों पर क्रमशः पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय-पाण्डेयपुर जिला महिला चिकित्सालय –कबीरचौरा ,आइएमएस -बीएचयू, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज-भदवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हांथी में टीकाकरण सत्र संचालित किये जायेंगे। इन सभी 6 केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिये गए हैं। सभी केन्द्रों पर टीकाकरण कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। सभी केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए अलग से स्थान निर्धारित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अलावा जनपद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी टीकाकरण सत्रों का परीक्षण करेंगे। टीकाकरण सत्र स्थलों पर सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि के साथ कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी बी सिंह ने बताया कि को-विन पोर्टल पर स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीकरण कर लिया गया है। टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। जिन 6 स्थलों पर टीकाकरण होना है उन्हें लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। प्रत्येक सत्र पर उन्हीं लोगों को टीका लगाया जायेगा, जिनका नाम पूर्व से पोर्टल पर अपलोड है। सभी टीकाकरण स्थलों पर वैक्सीन भेजी जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ड्यूटी में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया है कि वह अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर समय से पहुँचकर निर्देशित दायित्वों का निष्ठापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें।

– वाराणसी से महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *