बरेली। एक अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बरेली कालेज के ग्राउंड मे 932.59 करोड़ की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12:45 से 2 बजे तक विकास भवन सभागार मे मंडलीय विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर रविवार को अधिकारियों ने तैयारियों को जायजा लिया। रविवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार सुबह 11:10 बजे राजकीय विमान से त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां चेंजओवर होगा। पांच मिनट रुकने के बाद हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:35 बजे मुख्यमंत्री योगी बरेली कालेज ग्राउंड मे पहुंचेंगे। 11:40 से दोपहर 12:40 तक मुख्यमंत्री बरेली कालेज ग्राउंड मे आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे। यहां स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे। 932.59 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बरेली कालेज के मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। बरेली कालेज से दोपहर 12:45 बजे विकास भवन सभागार पहुंचेंगे। दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडलीय समीक्षा करेंगे। शाम 3:10 बजे नवाबगंज के अधकटा नजराना पहुंचेंगे। यहां 73.25 करोड़ से बने अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। अधकटा नजराना की गोशाला का भी जायजा लेंगे। शाम 4 बजे त्रिशुल एयरबेस से लखनऊ के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे। मुख्यमंत्री की एक अप्रैल को होने वाली समीक्षा मीटिंग को लेकर रविवार को विकास भवन में साफ-सफाई चलती रही। विकास भवन में रंग रोगन चलता रहा। सभागार से लेकर पूरी बिल्डिंग को चमका दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव