सीतापुर- सीतापुर जनपद के सकरन थाने के अंतर्गत कल किवानी नदी में डूबकर मरने वाली संगीता नामक महिला का शव आज ग्रामीणों की मदद से ढूंढ लिया गया।कल जब संगीता खेत मे घास काट रही थी तभी उसका बड़ा हिस्सा नदी में समा गया जिससे वह नदी में बह गई,उसने अपनी जान बचाने की भरसक कोशिश की ,लेकिन मौत से वह जीत न सकी और किवानी नदी के गाल में समा गई,कल से गोताखोर उसकी खोजबीन कर रहे थे,किन्तु ग्रामीणों की मदद से आज शव को नदी से ढूंढ लिया गया।भारी संख्या में पुलिस बल तथा ग्रामीण किवानी नदी के पास डटे रहे।बरसात होने के कारण नदी में पानी भी बढ़ गया तथा गोताखोर और ग्रामीणों को शव को खोजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस दौरान सीओ बिसवां तौकीर अहमद,प्रभारी थानाध्यक्ष सकरन तथा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। – सुशील पांडेय,सीतापुर