बिहार: (हजीपुर)वैशाली ज़िले के चेहराकला प्रखंड क्षेत्र के वस्ती सर्सीकन पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण में बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा निदेशालय समाज कल्याण विभाग के तरफ़ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जीवन प्रमाण पत्र सह सहमति पत्र भरने के लिए कैंप लगाया गया,जिसमे सभी पेंशन धारियों ने जीवन प्रमाण पत्र सह सहमति पत्र का फार्म् भर कर जमा किया,इस शिविर में मुख्य रुप से मुखिया अर्चना कुमारी, मुखियापति राजेश कुमार चौधरी,पंचायत सचिव सुनील कुमार चौधरी ,वार्ड सदस्य अर्जुन ठाकुर,अरविंद कुमार,अनीता देवी,मीना देवी,के अलावह, सैकड़ों पेंशन धारि उपस्थित हुए।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
कल्याण विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लगाया गया शिविर
