बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के बदमाशों ने 1.20 लाख रुपये से भरा बैग छीना था। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने एजेंटों से छीने गए 80000 रुपये, टैबलेट और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया। समूह की महिलाओं से किस्त की रकम इकट्ठा कर फतेहगंज पश्चिमी लौट रहे कलेक्शन एजेंट रामपुर के मिलक निवासी लालराम और क्योलड़िया के अभयपुर निवासी सुनील कुमार से दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आठ दिसंबर को शाम करीब 5:45 बजे सृजन कॉलेज के पास रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। बैग में 1.20 लाख रुपये, टैबलेट और दो मोबाइल थे। लालाराम ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने टीम के साथ रहपुरा अंडरपास के पास रबर फैक्ट्री मैदान से अंकित कुमार, रन सिंह निवासी रफियाबाद, गोविंद उर्फ जहरीला और मोनू निवासी रहपुरा जागीर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी उत्तरी मुकेश कुमार ने सीओ हाईवे की मौजूदगी में घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि एजेंटों के बारे मे मोनू और सुमित ने उवैस और अजय गंगवार को सूचना दी थी। इसके बाद उवैश और गोविंदा ने रेकी की। वारदात को अंजाम अजय, मोनू, अंकित और रन सिंह ने दिया था। घटनास्थल से कुछ आगे गोविंद साथियों के साथ खड़ा था। घटना के बाद आरोपी अजय ने रुपयों का बंटवारा किया था। अजय ने अंकित को 18000, गोविंद को 12000, रन सिंह को 15000, उवैश को 20000, मोनू को पांच हजार रुपए और भूपेंद्र को सात हजार रुपये दिए। बाकी रुपये और मोबाइल वह ले गया था। आरोपी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव
