बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से बैग छीनने के मामले मे रेकी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से छीना गया मोबाइल और 3750 रुपये बरामद किए है। फतेहगंज पश्चिमी थाने के एसआई पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे रहपुरा से चिटौली जाने वाले रोड से रहपुरा जागीर निवासी उवैश को गिरफ्तार किया। एसओ अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी ने गोविंद उर्फ जहरीला के साथ मिलकर मीरापुर से कलेक्शन कर फतेहगंज पश्चिमी जा रहे एजेंटों की रेकी की थी। छीने गए 1.20 लाख रुपये मे से उवैश को 20 हजार रुपये और एक मोबाइल मिला था। इस मामले मे आरोपी अजय, मोनू, अंकित और रन सिंह को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी अजय गंगवार निवासी भोलापुर, भूपेंद्र गुर्जर निवासी रफियावाद और सुमित निवासी रहपुरा जागीर फरार है।।
बरेली से कपिल यादव
