बरेली। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने पहुंचकर आत्महत्या करने की धमकी दी जिससे वहां मौजूद लोगों मे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। कलक्ट्रेट परिसर मे घटना की सूचना से भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना बिथरी चैनपुर निवासी एक युवक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। इस दौरान उसने खुद पर हो रहे उत्पीड़न से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर मे आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। जिससे वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया। धमकी देने के बाद से युवक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव