कलेक्ट्रेट परिसर मे चोरों ने कई विभागों के ताले तोड़े, लैपटॉप व मोबाइल फोन किए चोरी

बरेली। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कामर्शियल कोर्ट के मंडलीय कार्यालय, आबकारी विभाग के मालखाना और भूलेख विभाग के कार्यालय के चोरों ने ताले तोड़ दिए। चोर भूलेख कार्यालय से दो लैपटॉप, एक मोबाइल बिना सिम के, एक डिवाइस चुरा ले गये। आबकारी के मालखाने से भी सामान चोरी हुआ है। कई फाइलें भी चोरी होने की चर्चा है। बीते गुरूवार की रात चोरों ने कलेक्ट्रेट में धावा बोल दिया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट की छुट्टी होने की वजह से घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। जबकि कॉमर्शियल कोर्ट मे शुक्रवार को छुट्टी नहीं थी। इसलिए कोर्ट के स्टाफ ने शुक्रवार को ही पुलिस को सूचना दे दी थी। परिसर स्थित मालगोदाम का भी ताला तोड़ा गया गया था। पुलिस ने वहां नया ताला डलवा दिया है। मालगोदाम के कर्मचारी के न पहुंचने से वहां चोरी हुए सामान का आकलन नहीं हो सका है। वही छत पर पर बियर की खाली केन, तमंचा आदि पड़ा मिलस। शुक्रवार को हजरत अली जयंती के चलते कलेक्ट्रेट में अवकाश था। इसी परिसर में कॉमर्शियल कोर्ट भी है, जिसकी छुट्टी हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर होती है। शुक्रवार को कोर्ट की छुट्टी नहीं थी। कर्मचारी जब वहां पहुंचे तो कोर्ट ऑफिस का टूटा हुआ ताला जमीन पर पड़ा था। दरवाजे का कुंडा भी मुड़ा हुआ था। जिसकी सूचना शुक्रवार को ही पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने मौके पर जांच की। वहां चोरों को चुराने लायक कुछ नहीं मिला। मालगोदाम का ताला भी टूटा हुआ था, जिसकी जगह नया ताला लटका दिया गया। शनिवार को भूलेख कार्यालय के कर्मचारी पहुंचे तो ऑफिस का ताला टूटा पड़ा था। जिसकी सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल मय फोर्स के पहुंच गए। भूलेख कार्यालय दूसरी मंजिल पर है। वहां तक नीचे चैनल शटर का ताला खोलकर सीढिय़ों से जाना पड़ता है। मगर चैनल शटर का ताला नहीं टूटा था। छत पर स्थित ऑफिस का ताला टूटा था। कम्प्यूटर उपकरण के साथ चोरों ने छेडख़ानी की थी। इसी छत से पुलिस कॉमर्शियल कोर्ट की छत पर पहुंची। जहां एक तराजू, बियर की कैनें, एक तमंचा, लैपटॉप व मोबाईल के पैकेट पड़े मिले। लैपटॉप के पैकेट पर बहेड़ी में तैनात रहे लेखपाल वरुण कांत का नाम लिखा था। बताया गया कि विभाग की ओर से लेखपालों को मोबाइल और लैपटॉप दिए गए थे। वरुण कांत को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिल गई तो उसने मोबाइल और लैपटॉप वापस कर दिया था। वही मोबाइल और लैपटॉप चोर ले गए। तमंचा और तराजू के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे मालगोदाम से चुराए गए होगे। बियर की खाली कैनों से प्रतीत होता है कि छत पर शराब भी पी जाती होगी। कलेक्ट्रेट के जिस हिस्से में चोरों ने तीन कार्यालयों के ताले चटकाए हैं, उस हिस्से में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। बताया तो यह भी जाता है कि कलेक्ट्रेट में जो कैमरे लगे भी हैं, उनमें से ज्यादातर खराब हो चुके है। कलेक्ट्रेट परिसर में निगरानी के लिए रात को चार होमगार्डों की ड्यूटी लगती है। जो गेट के पास ही बैठे रहते हैं। आज की घटना के बाद कोतवाल गीतेश कपिल ने दो-दो होमगार्डों की अलग अलग ड्यूटी लगाने को कहा है। दो होमगार्ड कलेक्ट्रेट के बाहरी हिस्से और दो अंदरूनी हिस्सों नजर रखेंगे। कलेक्ट्रेट के जिस हिस्से में चोरों ने तीन कार्यालयों के ताले चटकाए हैं, उस हिस्से में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था ही नहीं है। डूडा की ओर से इस परिसर में कॉमर्शियल कोर्ट वाली बिल्डिंग बनवाई गई है। उसके कमरों को छोड़कर बरामदा और कोर्ट परिसर में बल्ब के लिए एक भी होल्डर तक नहीं लगवाया गया है। इससे वहां भी अंधेरा रहता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *