मध्यप्रदेश,आगर-मालवा – निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में 24 जुलाई को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गयी। कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को किया जायेगा तथा 21 अगस्त 2018 तक मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन कराने के लिए दावा आपत्ति ली जायेगी। जिसका निराकरण 20 सितम्बर तक किया जाकर 27 सितम्बर 2018 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने दावा आपत्ति के भरे जाने वाले फार्म एवं उसमें लगने वाले दस्तावेजो की जानकारी दी। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
राजेश परमार , आगर मालवा