रुड़की/हरिद्वार- कलियर में नशे का सामान बेच रहे एक ढाबा संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से काफी मात्रा में डोडा पाऊडर बरामद हुआ है। आरोपी को एनडीपीसी की धारा में जेल भेज दिया गया।
रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया नशे पर लगाम कसने के लिए कलियर में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम को रविवार सुबह सात बजे सूचना मिली कि इमलीखेड़ा भगवानपुर रोड पर एक ढाबे पर ट्रक चालको और स्थानीय लोगों को डोडा पाउडर बेचा जा रहा है। सूचना पर टीम ने भगवानपुर इमलीखेड़ा मार्ग स्थित सैनी ढाबे पर छापा मारा। ढाबे की तलाशी लेने पर ढाबे से तीन किलो दो सौ ग्राम डोडा पाउडर मिला।पुलिस ने ढाबा स्वामी राहुल सैनी निवासी हकीमपुरतुर्रा को गिरफ्तार किया। ढाबे से मिले डोडा पाउडर की बाजारी कीमत हजारो रुपये बताई जा रही हैं। राहुल सैनी भगवानपुर रोड पर चलने वाले ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों को पीने के लिए बेचता था। आरोपी ढाबा स्वामी राहुल सैनी निवासी हकीमपुर तुर्रा के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार , इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी कुँवर राम आर्य,सिपाही सुरवीर, मुकेश, हरीश , अजीत तोमर आदि शामिल रहे।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट