*बृहस्पतिवार को भी बढ़ सकती है जायरीन की संख्या
रूड़की/उत्तराखंड- कलियर शरीफ पर आने वाले हर जायरीन की मन्नत मुरादें पूरी होती हैं यही वजह है की होली और शब ए बारात के मौके पर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि यूपी पंजाब राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में जायरीन कलियर शरीफ पहुंचे हैं जहां उन्होंने दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाकर देश में अमन सलामती की दुआएं की हैं। आज दिन भर बड़ी संख्या में जायरीन कलियर शरीफ हजरत साबिर साहब की दरगाह पर पहुंचते है
इस दौरान दरगाह प्रबंधन द्वारा बाहर से आने वाले जायरीन के लिए उचित प्रबंध किए थे बताया जा रहा है की बृहस्पतिवार को भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।बृहस्पतिवार को जायरीन की बढ़ती संख्या को देखते हुए दरगाह प्रबंधन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। गौरतलब है की कलियर शरीफ हजरत साबिर साहब की दरगाह पर हर रोज हजारों की संख्या में जायरीन अपनी मन्नत मुरादें लेकर पहुंचते हैं जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहते हैं माना यह जाता है की साबिर साहब के दरबार से कोई भी फरियादी खाली हाथ नहीं लौटता।
– रूड़की से इरफान अहमद