हरिद्वार/रूडकी- पिरान कलियर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बारे मे एक कशमीरी युवक द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी के बाद हुए हंगामे को लेकर एक कश्मीरी नागरिक को रुड़की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के साथ मुकद्दमा भी दर्ज करना पडा। कश्मीरी नागरिक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हिन्दू संगठनो में भारी रोष उत्पन्न हो गया और एक कश्मीरी नागरिक को तो गुस्साए लोगो ने जमकर पीटा भी। कहने से गुरेज नही है की हालात सही नही है। माहौल को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर रुड़की पुलिस ने नगर क्षेत्र से 13 कश्मीरी नागरिकों को हिरासत में लिया। रुडकी के इस हंगामे की खबर कुछ ही देर मे कलियर शरीफ पहुंच गयी तो कशमीरी लोग चर्चा का विषय बन गये। ऐसे में कश्मीरियों को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट होना पड गया है।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर शरीफ में पिछले कुछ समय से कश्मीरी नागरिकों की आमद काफी बढ़ी है, हालांकि कश्मीरी नागरिक अकीदतमंद के रूप में पिरान कलियर आते है और दरगाह साबिर पाक पर खराज-ए-अक़ीदत पेश करते है। इन कश्मीरियों की संख्या में इजाफा होने का मुख्य कारण पीरी-मुरीदी माना जा रहा है। अब से पहले दरगाह पर इन की सख्या नाम मात्र को ही रही है।इनकी बढती सख्या को लेकर चर्चा यह भी सुनी जाती रही कि कलियर शरीफ में पिछले लम्बे अरसे से एक कश्मीरी परिवार यहां अपने पैर जमाने के साथ यहां अपना वर्चस्प कायम करने में पूरी तरह कामयाब हो चुका है। इसी सिलसिले मे कश्मीरी नागरिक पिरान कलियर में आने लगे और देखते ही देखते कश्मीरी नागरिकों की संख्या में अब बेतहाशा इजाफा होने लगा। हालात यह है कि अब दरगाह क्षेत्र मे हर समय कशमीरियों को देखा जा सकता है। यह कशमीरी कलियर तक ही महदूद नही रहते बल्कि आस पास के नगरो तक आते जाते है। कश्मीरियों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है लेकिन अब ओर अधिक अलर्ट होना जरूरी हो गया है। अन्य जगहों पर रहने वाले कश्मीरी नागरिकों पर भी पुलिस अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट