पिरान कलियर – कलियर दरगाह क्षेत्र के एक गेस्टहाउस से पुलिस ने तीन प्रेमी युगलों को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए प्रेमी युगलों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार बुधवार की देर शाम गेस्ट हाउसों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दरगाह बाबा गुलाम जिलानी क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से तीन प्रेमी युगलों को पकड़ा। गेस्ट हाउस का रजिस्टर मेनटेन नही मिला। पुलिस ने पकड़े गए तीनो प्रेमी युगलों समेत गेस्ट हाउस मैनेजर को अपने साथ थाने लेकर पूछताछ की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए युगल सभी बालिग थे। तीनो प्रेमी युगलों के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया । साथ ही गेस्ट हाउस का रजिस्टर मेनटेन न होने पर गेस्ट हाउस संचालक का दस हजार रुपए का चालान किया गया है।
-हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट