बरेली। चुनाव की तैयारियों की ओर चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही समाजवादी पार्टी अब कलाकारों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। संगीत-कला के शहर मे फनकारों को सपा शासन मे दिए जा चुके यश भारती सम्मान की याद दिलाई। इसके तहत मिलने वाली पेंशन का स्मरण कराया और सरकार के विरोध में सीधे तौर पर सामने लाया गया। उनके जरिए पूर्व में सपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसमे कलाकारों के लिए पेंशन का प्रविधान मुख्य मुद्दा तो रहा ही, इनके जरिए पार्टी अपनी बातों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास भी किया। समाजवादी पार्टी पिछले कुछ महीनों से पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव ने की। इस कड़ी मे शनिवार को कलाकारों को शामिल करते हुए इसके कलाकार घेरा का कार्यक्रम का नाम दिया गया है। इसके तहत बरेली शहर के चौकी चौराहा पर स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे कला व कलाकारों की नगरी में पार्टी सदस्यों को पूर्व में सपा सरकार की ओर से उन्हें दिए गए लाभ, सम्मान व प्रविधान की याद दिलाई। उनके जरिए अपनी बातों को जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम मे विशाल अग्रवाल, सिंगर बिलाल खान, संजय शास्त्री, उमेश मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, नूरेन खान, शीतल सैनी, विनोद यादव, शायर कुरेशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम मे महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, सचिव कलीमुद्दीन मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव