कलश विसर्जन यात्रा निकाल से श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मोहल्ला साहूकारा मे पिछले सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को कलश विसर्जन के साथ विश्राम हो गया। मथुरा वृंदावन से आए कथा वाचक नरेंद्र कुमार शास्त्री ने कृष्णा जन्म रुक्मणी विवाह, परशुराम संवाद, राम बनवास, सीता हरण, भक्त प्रहलाद, ध्रुव चरित्र, कृष्ण जन्म, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा परिक्रमा, सुदामा चरित्र, कृष्ण सुदामा मित्रता आदि कथा सुनाकर सभी का हृदय से मन मोह लिया। बुधवार को महिलाओ के द्वारा कथा समापन होने के बाद कलश का रामगंगा मे विसर्जन कर दिया। इस दौरान सरजू यादव का विशेष सहयोग रहा। उनके साथ मे उदयवीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, संजीव सिंह, पप्पू गंगवार, टिंकू गंगवार, महावीर सिंह, पंकज शर्मा, कुलदीप सिंह, फूल सिंह कातिव, मदन गंगवार, झम्मन सिंह गंगवार, ठाकुर अनिल सिंह पूर्व सभासद, महेश गंगवार मीना देवी, संतोष सिंह, शीला गंगवार, पिंकी, वर्षा अंजलि, गुड़िया, अनीता, गीता के साथ कलश विसर्जन यात्रा में आदि महिलाओं ने भाग लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *