बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत दुबहा बुजुर्ग पंचायत के यादव टोला मे कलश यात्रा कर कलश स्थापना की गई है ।बताया जाता है कि दुबहा बुजुर्ग पंचायत की एक सौ एक कुमारी कंनीयाओ ने समस्तीपुर जिले के पुसा प्रखंड अंतर्गत जान धाट के गंडक नदी से कलश मे जल लेकर दिधरा गढीया भुषकौल धोवगमा रायपुर होते हुए दुबहा यादव टोला मे कलश स्थापित किया गया है ।इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य रविन्द्र राय पंचायत के मुखिया अशोक सिंह पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ठाकुर भोला राय दिनेश राय शंकर राय विषणुदेव राय एव सोलु राय बबलू कुमार पंकज कुमार सहित दर्जनभर श्रद्धालु ने भाग लिया ।
रिपोर्ट: अंजूम सहाब, मुज़फ़्फ़रपुर।