बरेली। बिजली विभाग के जेई, एसडीओ कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। इससे बिजली व्यवस्था बिगड़ रही है। जेई और एसडीओ पांच दिनों से इस उम्मीद में बैठे हैं कि मुख्य अभियंता उनकी समस्या को समझते हुए बात करने आएंगे, लेकिन मुख्य अभियंता संगठन से वार्ता करने के स्थान पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर कर रहे है। पीटीआर में जंगल सफारी पर बैठे हुए उनके फोटो शुक्रवार को वायरल हो गए। जिसको लेकर जेई संगठन में आक्रोश है। शुक्रवार को जेई संगठन के पदाधिकारियों ने कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को ज्ञापन दिया। इसके बाद डीएम अविनाश सिंह से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की मांग की। बताया कि बदायूं के बिल्सी में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के मामले में एसडीओ शोएब अंसारी को अधीक्षण अभियंता बदायूं ने निलंबित कर दिया। डीएम ने आश्वासन दिया है कि शनिवार को उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। वहीं, संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता द्वितीय राघवेंद्र और बदायूं अधीक्षण अभियंता पर उत्पीड़न का आरोप लगा सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव, अमित सक्सेना, आरके शर्मा, नीरज पवार, पंकज शर्मा समेत अन्य जेई और एसडीओ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव