बरेली। रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में गुरुवार को कर्मचारी तैनात न होने से कैश काउंटर नहीं खुला। जिससे नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में सहायक लेखा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। छात्रों ने बताया कि कैश काउंटर खोलने का समय सुबह 11 बजे का है लेकिन समय होने के बाद भी काउंटर नहीं खोला गया। जिससे छात्र हंगामा करने लगे। हंगामा को बढ़ता देख कर प्रशासन ने दूसरे कैशियर को बैठाकर काउंटर खुलवाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ। रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में प्रोविजनल डिग्री, मार्कशीट और माइग्रेशन के लिए कैश काउंटर बनाए गए है। सबसे पहले अभ्यर्थियों को कैश काउंटर पर फीस जमा करके फॉर्म लेना होता है। इसके बाद फार्म भर कर जमा करना होता है। लेकिन सुबह 11 बजे तक कैश काउंटर नहीं खुला तो पता चला कि इस काउंटर पर पहले कैशियर आनंद अधिकारी तैनात थे, जिनका कुलपति ने बीते दिनों तबादला कर दिया। उसके बाद किसी नए कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई। गुरुवार को जब दो घंटे इंतजार के बाद भी काउंटर नहीं खुला तो छात्र भड़क गए और सहायक लेखाधिकारी हरीश कुमार भट्टा का घेराव किया। इस बीच प्रोविजनल डिग्री, माइग्रेशन बनने का काम भी रुका रहा। विरोध के बाद आनन-फानन में दूसरे कर्मचारी के माध्यम से काउंटर खोला गया। रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के सहायक लेखा अधिकारी हरीश कुमार भट्ट का कहना है कि काउंटर पर जो कैशियर थे, उनका तबादला हो गया। छात्रों ने अपनी समस्या बताई, जिसके बाद तुरंत दूसरे कर्मचारी को भेजकर काउंटर खुलवाया गया।।
बरेली से कपिल यादव