रुड़की/ हरिद्वार- सिडकुल से रूडकी जा रही कर्मचारियों से भरी बस में कलियर के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह की है जब रात की शिफ्ट कर कर्मचारियों को उनके घर छोडने कंपनी की बस जा रही थी। बस में पचास लोग सवार थे और इसमें से दस लोग बुरी तरह झुलसे हुए है। एक युवती निशा उम्र 22 निवासी इनायतपुर गांव की हालत गंभीर थी जिसे हायर सेंटर रैफर किया गया था। बताया जा रहा है कि युवती की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा जताया। एसएसपी ने बताया कि निशा नाम की युवती की मौत की खबर है लेकिन इसकी पुष्टि की जा रही है।
कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अल्पस कंपनी की बस में कर्मचारी आ रहे थे। कर्मचारी की बस कलियर के पास हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे बसमें अचानक आग लग गई और बस में भगदड मच गई। बस से कई कर्मचारी सुरखित उतर गए लेकिन कई ऐसे थे जो आग में झुलस गए। इनमें से निशा नाम की युवती गंभीर झुलस गई। इससे निशा की बात में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बाद में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
– रूडकी से इरफान अहमद