नागल/ सहारनपुर- कस्बे में चरमराई पेयजल व्यवस्था से ग्रामीणों को कई दिनों से पीने के पानी के लाले पड़ गए। ग्रामीणों के अनुसार बीते कई दिनों से नागल में उत्तर प्रदेश पेयजल निगम द्वारा स्थापित सरकारी पानी टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी इस बाबत जब टंकी प्रभारी से संपर्क किया तो कई दिनों से जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। अब सवाल ये उठता है कि जहाँ उत्तर प्रदेश शासन पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रहा है तो वही कस्बे में कुछ सरकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओ को पलीता लगाकर सरकार की बदनामी कराने से बाज नही आ रहे है । जिसकी वजह से तीन ग्राम पंचायतों नागल, बढेडी व मीरपुरमोहनपुर के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को मोहताज हो रहे हैं। इस विषय को लेकर खंड विकास अधिकारी नागल, ब्लाक प्रमुख नागल ,तीनों गांव के प्रधानों को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि नागल मे पानी की टँकी का बिजली मोटर फूकें दस दिन बीतने के बाद आज तक भी कोई मोटर बदलने की कार्यवाही शुरू नहीं हो सकीं हैं। लेकिन आवश्यक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ .लगभग दस दिन गुजर जाने के बाद भी पानी की टंकियों से पानी नहीं टपका, अब देखना यह है कि पानी जैसी मूलभूत समस्या का कब तक समाधान किया जाएगा।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी