कर्ज चुकाने को किया था अपहरण, जेल गया एमबीबीएस का छात्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। फतेहगंज पश्चिमी स्थित राज श्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र गौरव वरपे का अपहरण किसी और ने नही बल्कि उसके सहपाठी रोहिणी दिल्ली निवासी दिविज बहल ने ही बाहरी युवकों के साथ मिलकर किया था। यह अपहरण उसने कर्ज चुकाने के लिए किया था। एमबीबीएस के छात्र गौरव वरपे और गौरवेंद्र के अपहरण के मास्टरमाइंड साथी छात्र दिविज को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। इस दौरान दिविज ने कर्ज से उबरने के लिए अपहरण करने की बात स्वीकार की। अब उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ मे दिविज बहल ने बताया कि वह दिल्ली मे थाना विजय विहार मे रोहिण सेक्टर-5 का रहने वाला है। गौरव और गौरवेंद्र के साथ ही एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है। मगर काफी कर्ज होने के चलते वह परेशान था। इसी बीच उसकी जानकारी मे आया कि गौरव के खाते मे एक करोड़ रुपये है तो उसका अपहरण करने के बारे मे सोच लिया। सितंबर 2025 मे दिल्ली से लौटते समय कैब संचालक आकाश से उसकी बात हुई तो अपहरण की योजना बनाई। आकाश ने उसे अपराधी सोनू से मिलाया और अपहरण के बदले उसे दस लाख रुपये देने की बात तय हुई। सात नवंबर को हुए फेल तो नौ को किया अपहरण आरोपियों ने सात नवंबर को भी गौरव को अगवा करने की कोशिश की थी। गौरव चाय पीने आए तो आरोपियों ने अपहरण के लिए कॉलेज के पास ईको कार लगाई। मगर लड़की का मामला होने की अफवाह हुई तो उन्हें भागना पड़ा और वे कामयाब नही हो सके। इस पर दोबारा अपहरण की योजना बनाई गई और नौ नवंबर को दिविज गौरव और गौरवेंद्र को राधा-कृष्ण मंदिर लेकर आया और वहां से लौटते समय तीन बाइक और ईको कार से आए बदमाशों संग अपहरण कर लिया। गुमराह करने के लिए दिविज का भी मोबाइल छीना पुलिस के मुताबिक सोनू और उसके साथियों ने गौरव व गौरवेंद्र के साथ ही दिविज को ईको मे बैठा लिया। उन्होंने तीनों के मोबाइल छीन लिए। दिविज ने गौरव से यूपीआई का पिन पूछकर उसके खाते से 59 हजार रुपये अपने खाते मे ट्रांसफर कर लिए फिर मोबाइल सोनू को दे दिया। आरोपियों ने अलग-अलग एटीएम से दिविज के खाते मे ट्रांसफर करके यह रकम निकाली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *