कर्जमाफी को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा भारतीय किसान यूनियन, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग

बरेली। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने एमएसपी गारंटी कानून सहित किसानों की कर्जमाफी और बिजली का निजीकरण रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कार्यालय बंद होने के चलते किसान वापस चले गए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह ने कहा कि 2014 सभा चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार आने पर किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाएगा। जो कि आज तक लागू नही किया गया है। इसे तत्काल लागू किया। उनकी मांग है किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरा किया जाए। देश के कोने-कोने से किसान दिल्ली आकर केंद्र सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए हरियाणा के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर बैठे है। लेकिन उनके पैदल आगे बढ़ने पर आंसू गैस के गोले दागकर और लाठिया भांजकर रोका जा रहा है। जिससे तमाम किसान घायल हो चुके है। जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिससे आहत होकर बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 30 दिनों से आमरण अनशन पर है। जिनकी हालत चिंताजनक है। मांग पूरी की जाए नही तो उत्तर प्रदेश के किसान भी अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों मे करन सिंह यादव, रामसिंह लोधी, सुनील यादव, कल्याण शर्मा, हरीशरन सहित कई किसान मौजूद थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *