करोड़ो रूपये की लागत से बना पुल पहली बारिश में हुआ ढेर

रूडकी/हरिद्वार-कलियर में बनाये गए नये पुल का अभी औपचारिक रूप से उद्घाटन भी नही हो पाया और उसके साथ किया गया निर्माण ध्वस्त होना शुरू हो गया है। पहली बारिश का पानी 11 करोड़ की लागत से हुए निर्माण पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। वहीं क्षेत्रवासियों में इस मामले को लेकर नाराजगी है और इस पुल से गुजरने में डर भी बना हुआ है।

कलियर में नई गंगनहर पर 11 करोड़ की राशि से पुल और उसके दोनो ओर की सड़क का निर्माण किया गया है। पुल बनकर तैयार है लेकिन अभी आधिकारिक रूप से पब्लिक के हवाले नही किया गया है लेकिन पुराने पुल के जर्जर होने के कारण उस पर आवाजाही बन्द होने के बाद अब नए पुल से हल्के वहानों की आवाजाही शुरू हो गयी है लेकिन पहली बारिश हुई तो लोग उस पर भी चलने से डरने लगे है क्योंकि पुल से नीचे आने के लिए काफी ढलान है उस ढलान पर कोई हादसा न हो इसके लिए बड़े बड़े ब्लॉक लगाए हुए थे लेकिन लोगों की माने तो वह ब्लॉक नहर की कच्ची ढांग पर ही लगाए गए। और जब हल्की बारिश हुई तो नहर की ढांग ब्लॉक के भार से दबी और ढह गई।अब उस सड़क पर चलने वाले लोगों को डर सता रहा है। क्योंकि ढलान ज्यादा है और संतुलन बिगड़ने पर वाहन नहर में गिर सकता है। लोगों को डर सता रहा है कि इस पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के एक्शन सत्यवीर सिह ने बताया कि हमने पुल के सामने सुरक्षा के लिए ब्लॉक खड़े किए थे जो रात भारी बरसात होने कर कारण गिर गए।अब फिर से मौके का निरीक्षण कर ब्लॉक लगाए जाएंगे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *