मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के जमीन का सौदा कराने के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले महीपाल यादव गैंग के दो सदस्यों को अदालत ने फरार घोषित किया है। इनमें से एक गिरोह के सरगना महीपाल यादव का भाई और दूसरा उसके गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इनके घर फरारी के नोटिस चस्पा कर दिए है और अब इनाम घोषित किया जाएगा। जमीनों का सौदा कराने के बहाने किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले मीरगंज के गांव मसीहाबाद के प्रधान महीपाल यादव व धीरेंद्र यादव, घंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा के सतेंद्र यादव, गाजियाबाद के परवेज अली, बदायूं के रामबाबू यादव, रामपु रामपुर के श्यामवीर, हरीश समेत, अनुभव बेनीवाल और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पन्नालाल कश्यप समेत 24 से अधिक ठगों के खिलाफ वर्ष 2023 मे भोजीपुरा, मीरगंज और भुता आदि थानों मे करीब 20 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें से दो मुकदमों की विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्ट इंस्पेक्टर संजय धीर कर रहे उन्होंने बताया कि गैंग के सरगना महीपाल यादव का भाई मीरगंज के गांव मसीहाबाद निवासी बहादुर सिंह और उसके ही गांव का सतवीर करीब दो साल से फरार है। वही बहादुर सिंह और सतवीर के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन न तो वे हाजिर हुए और न ही गिरफ्तारी हो सकी। इसके चलते दोनों को फरार घोषित किया गया है। बहादुर सिंह के घर घर पूर्व मे फरारी का नोटिस चस्पा हो चुका है। अब शुक्रवार को इंस्पेक्टर संजय धीर ने सतवीर के घर भी फरारी का नोटिस चस्पा कराया। जल्दी ही इन पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। इसके लिए रिपोर्ट तैयार क मंजूरी के लिए एसएसपी अनुराग आर्य को भेजी गई है। इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि इस मामले में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पन्ना लाल कश्यप को भी फरार घोषित किया जा चुका है।।
बरेली से कपिल यादव
