बरेली। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। छह ग्रामोद्योग संस्थानों के पदाधिकारियों ने फर्जी कागजों के आधार पर करोड़ों का लोन ले लिया। इसके बाद संस्थाएं और उनके प्रतिनिधि गायब हो गये। उत्तर प्रदेश खादी तथा गामोद्योग बोर्ड लखनऊ ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश शासन से की। शासन के आदेश पर एंटी करप्शन की टीम ने जांच के बाद नायब तहसीलदार और लेखपाल समेत 28 लोगों के खिलाफ बरेली कोतवाली में सरकारी धन गबन करने और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया है।
त्रिस्तरीय समिति द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन संस्थानों ने आधारहीन दस्तावेजों के सहारे लोन लिया। जब इस मामले को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने गंभीरता से लिया, तो इसे एंटी करप्शन को सौंप दिया गया। जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई से संबंधित आरोपियों के खिलाफ अभियो पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की विचेचना शुरु हो चुकी है। जांच में यह भी पाया गया कि भूमि अभिलेखों की जांच करने वाले तहसील औन अन्य विभागीय कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन नहीं किया। इन कर्मियों पर फर्जी प्रपत्रों को सत्यापित करने का आरोप है। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एंटी करप्शन द्वारा की गई जांच में पता चला कि इन संस्थानों ने गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना। फर्जी भूमि अभिलेख और अन्य प्रपत्रों के जरिए त्रष्टा स्वीकृत करवाए गए। इन संस्थानों के पदाधिकारियों ने धनराशि का उपयोग निर्धारित उद्देश्यों के बजाय अन्य कार्यों में किया। जांच में जिन सस्थानों के नाम सामाने आए हैं। उनमें गायत्री ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, सगीर ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, सीमा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, स्वास्तिक ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, शुक्ला गुड़ खंडसारी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, और जेएमडी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान शामिल हैं। इन संस्थानों के कुल 22 पदाधिकारियों समेत 28 पर धोखाधड़ी की धारा 420 व 409 का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है।
शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ने जांच की। जिसके बाद रागिनी वर्मा पत्नी अविनाश वर्मा निवासी सुरेश शर्मा नगर, नीरज श्रीवास्तव पुत्र केएम श्रीवास्तव निवासी अयोध्यागंज उझानी बदायूं, विशाल सेठ पुत्र एसपी सेठ बिहारीपुर प्रेमनगर, चद्र प्रकाश शर्मा निवासी जोशी टोला भूड़ तहसील बहेड़ी, तकमील अहमद पुत्र जमीन अहमद निवसी रिछा बहेड़ी, सगीर अहमद पुत्र अब्दुल मलिक निवासी परगमा रिछा तहसील बहेड़ी, तबस्सुम पुत्री हैदर खान टांडा आठ बिस्वां पोस्ट कोतवाली, इलियास खां पुत्र सुलेमान खांन निवासी गोविदंनगर प्रेमनगर, आफताब बेगम पत्नी मुहम्मद बेग गांव व पोस्ट करवा जहानाबाद कोतवाली बरेली, मोहम्मद वासिल खां पुत्र अहमद मिया खां कांकर टोला थाना बारादरी, बरकत अली पुत्र नक्शे अली निवासी ग्राम सनईया रानी मेवा कुवर सीबीगंज, मनोज कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी मोहल्ला चाहवाई प्रेमनगर, रूपेश कुमार पुत्र वीएस श्रीवास्तव निवासी सुभाषनगर, अन्शु जौहरी पुत्र सतीश कुमार जौहरी निवासी कोहाड़ापीर प्रेमनगर, मालती शुक्ला पत्नी डीपी शुक्ला निवासी परा फरीदपुर, अतुल कुमार शुक्ला पुत्र धर्म प्रकाश शुक्ला निवासी मौहल्ला परा कस्बा थाना फरीदपुर, आलोक शुक्ला पुत्र धर्म प्रकाश शुक्ला निवासी कुवंर बहादुर शुक्ला निवासी मौहल्ल परा कस्बा थाना फरीदपुर, मौहम्मद रफीक छोटे खां निवासी कंजादासपुर थाना इज्जतनगर, ममता साहनी पत्नी कमल साहनी निवासी नई बस्ती नरकुलागंज प्रेमनगर, बलवीर सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी संजय नगर थाना बारादरी, जहीर खां पुत्र सुलेमान खां निवासी सनईया रानी सीबीगंज, नरेंद्र कुमार नायब तहसीलदार चौबारी, सगीर ग्रामोद्योग सेवा, संस्थान ग्राम टांडा 8 विकास, रिछा कोतवाली, लेखपाल नाजिम मिया रिछा बरेली, मोहम्मद अख्तर सनईया रानी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान रजऊ परसपुर फरीदपुर, मोहम्मद शफीक गुड खाण्डसरी ग्रामोद्योग संस्थान फरीदपुर, महेंद्र कुमार नरकुलागंज प्रेमनगर, महेश चंद्र पंत रजिस्ट्रार कार्यालय, थाना कोतवाली के खिलाफ मुकदजा दर्ज कराया गया है।
– बरेली से तकी रज़ा