बरेली। आठ सौ करोड़ की ठगी की रिपोर्ट लिखाने वाले बंडा के वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने ठगी के पूरे तरीके की पुलिस को जानकारी दी है। उनका कहना है कि केएम एसोसिएट के जरिये शेयर एवं फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर निवेशकों से ठगी की गई। वीरेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट में लिखाया है कि कन्हैया गुलाटी ने कई कंपनियां बनाकर पिरामिड स्कीमों के माध्यम से लोगों को झूठे आश्वासन देकर ठगा। घर-घर एजेंट भेज व सेमिनार करके यह ठगी की गई। कैनविज सेल्स एंड मार्केटिंग के जरिये केएम एसोसिएट बनाया, जिसका ऑफिस पीलीभीत बाईपास पर आशुतोष सिटी में था। वहां जून 2022 मे एक स्कीम लांच कर बताया कि केएम एसोसिएट शेयर एवं फॉरेक्स ट्रेडिंग करती है। निवेशकों को पांच प्रतिशत टीडीएस काटकर 20 महीने तक हर महीने पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा और 22वें महीने मूलधन वापस मिल जाएगा। एक लाख तक निवेश पर भरोसे के लिए पोस्ट डेटेड चेक दिया। पांच लाख और उससे ज्यादा निवेश पर जमीन का एग्रीमेंट दिया गया। इसके चलते हजारों लोगों ने 25 हजार से लेकर 25 लाख तक निवेश किए। मगर कुछ महीने बाद ब्याज मिलना बंद हो गया, जिन खातों के चेक दिए गए। उनमें रकम ही नही है। इस तरह कंपनी निवेशकों से करीब 800 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई। इनमे से करीब पांच करोड़ रुपये बंडा के लोगों से निवेश कराकर ठगे गए। वीरेंद्र का कहना है कि मुनाफे के चक्कर मे लोगों ने मकान गिरवी रखकर, क्रॉप लोन लेकर या अन्य कर्जा करके निवेश किया। अब उनकी किस्तें टूट रही है और बैंकों के नोटिस आ रहे है। हजारों परिवारों का जीवन खतरे में है और लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी शिकायतों पर जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है और जांच के लिए एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।।
बरेली से कपिल यादव
