करेंट की चपेट में आने से मजदूर युवक की मौत

सेवापुरी/वाराणसी- जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में शनिवार की रात 12 बजे करेंट के चपेट में आने से कन्हैया पटेल( 32 वर्ष) की मौत, सूचना पर सुबह पहुंची जंसा पुलिस शव को पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैया पटेल हैंड पंप समर्सिबल बोरिंग का काम करता था। कहीं से काम करने के बाद रात में घर आया था परिजनों के बतलाने के मुताबिक मृतक कन्हैया पटेल मेहनत मजदूरी कर के थका हरा घर पहुंचा घर में फर्राटा पंखा चल रहा था। मृतक कन्हैया पटेल पंखे को अपनी तरफ घुमा ही रहा था की करंट के चपेट में आ गया, करंट की चपेट में आते ही पंखे से चिपक गया और उसकी सांसे थम गई आनन फानन में घर पास पड़ोस के लोग बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने कन्हैया पटेल को मृत घोषित कर दिया। कन्हैया पटेल पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। मृतक कन्हैया पटेल को एक बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी आकांक्षा 5 वर्ष बेटा यस उर्फ चुनमुन 3 वर्ष का है। कन्हैया पटेल आर्थिक रूप से काफी कमजोर था किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता था। वही 3 साल का मासूम यस कुमार जिसे पता भी नहीं मेरे पापा अब इस दुनिया में कभी वापस नहीं आएंगे वही कन्हैया पटेल की पत्नी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। नम आंखें हर किसी से एक ही सवाल कर रही थी बिखरी दुनिया की अब कौन मददगार होगा।

रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *