शीशगढ़, बरेली। तेंदुआ घुसने की वारदात कम करने को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है। तेंदुआ को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने और उसे ढूंढ़ने में जीपीएस व ड्रोन की मदद ली जाएगी। थाना क्षेत्र शीशगढ़ व चौकी क्षेत्र टाण्डा छंगा के गांव करीमगंज के रहने वाले सरदार सुरजीत सिंह की पशुशाला में तेंदुआ घुसने से खलबली मच गई ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग व आग जलाकर पशुओं को बचाया। गतदिनों ग्रामीणों ने गांव के जंगल मे एक मादा तेंदुआ व दो शावकों को देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी थी। सूचना पर मंगलवार को वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा सहित कई अधिकारी पहुंचे। तेंदुए आने की घटनाओं के कारण वन विभाग ने उन पर नजर रखने के लिए जीपीएस से मॉनिटरिंग कर लोकेशन ट्रेस की जाएगी। जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र टाण्डा छंगा के गांव करीमगंज के जंगल मे गत दिनों गांव के सरदार जगदीश सिंह उर्फ जग्गा ने एक मादा तेंदुए व उसके दो शावकों को देखने के बाद ग्रामीणों व वन विभाग की टीम को सूचना दी थी। उसके वाद वन विभाग की टीम जाँच करने पहुँची थी। वन विभाग की टीम ने भी क्षेत्र में मादा तेंदुए को उसके शावकों के साथ होने की पुष्टि की थी। जिनकी लोकेशन ट्रेस करने को मंगलवार को वन विभाग मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा, वन संरक्षक जावेद अख्तर, वन दरोगा प्रदीप वर्मा, भारत भूषण भट्ट, राजेश शर्मा, बलवंत, नवीन कुलेरा पहुंचे। करीमगंज के जंगल मे जीपीएस रीडिंग से तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की। लेकिन अभी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। वन विभाग टीम ने ग्रामीणों को जंगल मे जाने से इंकार किया। वन संरक्षक जावेद अख्तर ने बताया कि जीपीएस रीडिंग से तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में लगे हुए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को जंगल मे न जाने की हिदायत भी दी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव