पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के हिरावनपुर स्थित हरिजन बस्ती में रविवार को दोपहर में हैंडपम्प से पानी निकालने गयी माँ व बेटी करंट की चपेट में आ गई।जिसके कारण पुत्री की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जाता है कि ऑटो रिक्शा चालक रामाश्रय राम की पुत्री प्रिया 19 वर्ष अपने घर के सामने लगे हैंडपम्प से पानी निकालने गयी थी। हैंडपम्प में समरसेबुल भी लगा था जिसमे विद्युत धारा प्रवाहित होने के चलते प्रिया उसकी चपेट में आ गई।बेटी को गिरे देख उसे उठाने माँ फिर उसकी छोटी बहन गयी लेकिन वह भी उसी से चिपक कर गिर गई।उसके बाद जब ग्रामीणों की नजर पहुची तो लोग लाठी डंडे के सहारे तार को हटाया।उसके बाद लोग उसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तभी रास्ते मे ही प्रिया मौत हो गई।वही मां नीलम 37 वर्ष व प्रीति 17 वर्ष का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया जहां उपचार बाद छुट्टी दे दी गई। प्रिया की मौत के बाद बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर