बरेली। शहर के कर्मचारी नगर मे शुक्रवार की सुबह करंट की चपेट मे आकर एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। कर्मचारी नगर के रहने वाले गगनदीप सिंह कपड़े का कारोबार करते हैं। घर से कुछ दूरी पर ही उनकी दुकान है। परिवार के लोगों के अनुसार उनकी दुकान के बाहर लंबे समय से बिजली के तार नीचे लटक रहे है। इसकी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन ठीक नहीं कराया। शुक्रवार सुबह 9 बजे गगनदीप दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिजली का जर्जर तार जमीन से बहुत नीचे था। जब वह तार हटाने के लिए पास पहुंचे तो करंट की चपेट में आ गए और करंट लगते ही बेहोश हो गए। आसपास के लोग उन्हें बचाकर मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गगनदीप की असामयिक मौत ने उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। परिवार के सदस्यों का साफ कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग ने समय रहते शिकायतों पर ध्यान दिया होता और झूलते तारों की मरम्मत करवाई होती, तो आज गगनदीप जिंदा होते। परिजनों ने घटना के बाद इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और विभागीय जवाबदेही तय करने की मांग भी की गई है।।
बरेली से कपिल यादव