बरेली। मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की विकास भवन सभागार मे हुई। बैठक में टीकाकरण मे शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति, वीएचएसएनडी की मानिटरिंग, वेब मोबिलाइजेशन, जेएसवाई के भुगतान, संस्थागत प्रसव, आशा संगिनी के भुगतान, आभा आईडी, चिकित्सालय व्यय, ई-संजीवनी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रमों आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री कुमार ने कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों मे टीकाकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संचारी रोग हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही संचारी रोग मे विगत वर्ष के सापेक्ष के कम आये है। डीएम ने नियमित टीकाकरण की समीक्षा की करते हुए कहा कि जिन आशाओं के भुगतान लंबित है। उन्हें अनिवार्य रूप से भुगतान कर दिया जाये साथ ही आशाओं की बैठक कर उन्हें कार्य करने हेतु प्रेरित करें तथा लापरवाही करने वालों के विरूद्ध चेतावनी जारी की जाये। श्री कुमार ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुये पाया कि कुछ विकास खण्डो मे संस्थागत प्रसव कम है। जिस पर उन्होने विकास खण्ड मझगवां व बहेड़ी मे संस्थागत प्रसव मे प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड मे सबसे ज्यादा पुराने जेएसवाई के लंबित भुगतान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डीएम ने बैठक मे आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरुप आयुष्मान कार्ड बनाये जाने, टीबी से ग्रसित लोगों को दूरभाष पर संपर्क कर बुलाया जाने तथा उनका निशुल्क उपचार उचित प्रकार करने को कहा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव