कमीशन कू मीट भात : रथुवाढाब ,रिखणीखाल मोटर मार्ग पर 5 दिन में उखड़ा डामर

उत्तराखंड/रिखणीखाल : यूँ तो आये दिन सोशल मीडिया पर सड़कों की बदहाल स्थिति ,डामरीकरण महीने में ही उखड़ जाने की वीडियो वायरल होती रहती है। पर आज आपको जिस सड़क के डामरीकरण की वीडियो दिखा रहे हैं वो रथुवाढाब रिखणीखाल की है जिसे प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग दुगडडा बना रहा है हम बात कर रहे हैं प्रदेश के प्रथम स्थान पाने वाले जिले पौडी की जहाँ महान पुरुष व बुद्धिजीवी पैदा होते है,ये सड़क है दुगडडा रथुवाढाब मार्ग जो आगे चलकर रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ती है।जहाँ पर ये वीडियो व फोटोग्राफ है इस जगह का नाम है” मलैखान्द” ।
ये लैंसडौन विधान सभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन है।

किस प्रकार से डामर हाथ से ही उखड़ जा रहा है बड़ी बात यह है कि ये डामर मात्र 5 दिन पहले किया था

अब आप सोचिये जीरो टॉलरेंस सरकार ,जब पांच पांच मुख्यमंत्री देने वाली पौड़ी की सड़के भी कमीशन की भेंट चढ़ रही है तो प्रदेश की सड़कों के क्या हाल होंगे।

नए मुख्यमंत्री से स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आप दिखाएं जीरो टॉलरेंस , सम्बंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था पर कठोर कार्यवाही कीजिये।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *