वाराणसी/जंसा -मलमास माह में तीर्थयात्रा पर एक माह तक पंचक्रोशी तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ निकलकर पैदल यात्रा करती है।जिसमे प्रतिदिन हजारो महिला-पुरुष तीर्थयात्री शामिल रहते हैं।पांच पड़ाव कंदवा,भीमचण्डी,रामेश्वर,शिवपुर और कपिलधारा में यात्री रुककर पूजन दर्शन व भजन भाव करते हैं।रामेश्वर तीर्थ धाम में वरुणा नदी में पानी न होने व साफ सफाई न होने पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने नियमित रूप से चुना-ब्लीचिंग का छिड़काव,धर्मशालाओं व मन्दिरो में डस्टविन,मखियो-मच्छरों से मुक्त करने के लिए कीटनाशक दवाओ के प्रयोग, स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकाधिक दवाइयो का रखरखाव व गर्मी से राहत के लिए पंखे लगाने सहित जगह जगह मोबाईल चार्ज के लिए बोर्ड लगाने की सम्बंधित विभाग को आदेश दिया।डीएम व कमिश्नर ने सुलभ कॉम्लेक्स में जाकर स्वयं प्रयोग किया।आस-पास सफाई के आदेश निर्गत किया।कोई भी सफाई कर्मी व मेसतर समय से काम पूरा नही करते उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। ग्राम प्रधान व प्रभारी को कड़ी हिदायत दी।प्रधान हैण्ड पम्प की रिबोर व न्यू की स्थापना,जाम नाली का पक्का निर्माण कराएं।बाजार सहित गन्दे स्थान पर कीटनाशक का प्रतिदिन कार्य कराये।प्रमुख रूप से कमिश्नर,डीएम,एडीएम,एसडीएम राजातालाब व सदर,एसपी ट्रैफिक, एडिशनल सीएमओ,अपर मुख्य जिलाधिकारी,डीपीआरओ,बीडीओ सेवापुरी,सीओ सदर,एसओ जंसा,चौकी प्रभारी रामेश्वर,प्रधान व समिति के पदाधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।तीर्थ यात्रियों ने इस बार की व्यवस्था की सराहना की।वही पेयजल व वरुणा में पानी न होने का दुःख व्यक्त किया।
संवाददाता- एस के श्रीवास्तव विकास