कमिश्नर व डीएम ने मीरगंज बॉर्डर पर सुरक्षा व हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

मीरगंज, बरेली। पुलिस कमिश्नर रणवीर प्रसाद व डीएम नितीश कुमार ने शुक्रवार को मीरगंज बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कोई प्रवासी लोग पैदल नही जाने पाए। शासन के द्वारा प्रवसियों को भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। प्रवासियों को बसों से घर भिजवाए। इसके अलावा मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला खानपुरा में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव युवक मिला था। जिससे मोहल्ले को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। हॉटस्पॉट का कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारियों को इस कोरोना माहमारी में पूरे मनोयोग से कार्य करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र के आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। इस अवसर पर डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, एसडीएम राजेश चंद्र, सीओ जगमोहन सिंह बुटोला, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रही मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *