बरेली। सोमवार को कंपोजिट विद्यालय जसौली मे निपुण भारत मिशन के तहत स्कूल चलो अभियान-2024 का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल व डीएम रविन्द्र कुमार ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का कुमकुम, अक्षत लगाकर, पुष्प व उपहार देकर विद्यालय में स्वागत किया। इसके बाद स्कूल चलो अभियान के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि आज प्रथम दिन विद्यालय में आये बच्चों का स्वागत व अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत एक जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चे स्कूल में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त करें। उक्त कार्य में माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है, वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे। मण्डलायुक्त ने नव प्रवेशित तथा प्रथम दिन विद्यालय आने वाले बच्चों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों यह पैसा अन्य कामों में न लगाकर ड्रेस, जूते, मोजे, कॉपी-किताब आदि खरीद करने मे खर्च करें। सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित हैं, जिस पर शिक्षक बच्चों को संचारी रोग जागरूकता संबंधी वीडियो दिखाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नगर क्षेत्र तौसीफ अहमद, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अभिभावक आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव