बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मे गुरुवार की देर रात को एक लेखपाल की बिस्तर पर जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि गुरुवार की रात 22.20 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त मिली कि अजयवीर सिंह निवासी टांडा मैदासपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर (50) तहसील बहेड़ी मे लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। वह सिविल लाइन मे गायत्री पीजी मे किराए पर अकेले रहते थे। पड़ोस मे रहने वाले अन्य लोगों ने धुंआ और जलने की महक आने पर जाकर देखा तो बिस्तर पर जले हुए पड़े थे। आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि अत्यधिक शराब और स्मोकिंग के आदी थे। प्रथम दृष्टया घटना बिस्तर पर बीड़ी से आग लगने के कारण होना प्रतीत हो रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है कि अजयवीर सिह नशा करते थे। परिवार में पत्नी से आए दिन क्लेश होता था। इस वजह से 2017 मे पत्नी से मनमुटाव के चलते तलाक हो चुका है।।
बरेली से कपिल यादव