मामला मीरजापुर के मड़िहान तहसील के खण्डवर मझारी गाँव का है।मझारी गाँव के अंदर जाने का एक रास्ता है जिसकी पुलिया लगभग 4 महीने से छतिग्रस्त है इस मामले में पीड़ित उमेश मिश्र और विवेक मिश्र का कहना है कि 3 बार तहसील दिवस पर लिखित शिकायत जिलाधिकारी को और कई बार ग्राम प्रधान से भी कहा गया कि पुलिया छतिग्रस्त है ,आने जाने वाले लोगो को बहुत परेशानी होती है रात में कोई भी इस पुलिया गिर सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । कभी कोई बीमार पड़ गया तो जरूरत पड़ने पर एम्बुलेन्स भी नही जा सकती है।लेकिन शासन प्रशासन को नही है कोई खबर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।गाँव के लोग परेशान है आने जाने में बहुत परेशानी है। कोई भी इस पुलिया से गिर सकता है पशु ,बुजुर्ग,बच्चे ,महिलाये, लेकिन ये पुलिया 4 महीने से ज्यो का त्यों पड़ा है।
रिपोर्ट-बृजेन्द्र दुबे मीरजापुर