कब्र खोदकर निकाला गया 27 दिन की बच्ची का शव :हत्या की आशंका

मीरजापुर-एक विवाहिता और उसकी बच्ची की मौत के बाद पुलिस को कब्र खोदवाकर उसकी 27 दिन की बच्ची का शव निकलवाना पड़ा है ताकि हत्या की जांच की जा सके। मृत विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि बीते 14 अगस्त को पति समेत ससुरालियों ने उसे दहेज के लिये प्रताड़ित कर मार डाला। इतना ही नहीं महज 27 दिन की उसकी बच्ची की भी हत्या कर उसे दफना दिया गया। पुलिस ने बच्ची के नाना की शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर उसकी लाश कब्र से निकलवायी।
मामला मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र के पटवारी गांव का है। आरोप हे कि यहां के रहने वाले फिरोज व उसके घरवालों ने मिलकर अपनी पत्नी की दहेज के लिये प्रताड़ित कर हत्या कर दी। इसका पता चलने पर जिगना थानाक्षेत्र के जरैला गांव निवासी मृत विवाहिता के परिजनों ने पति फिरोज, ससुर तौरैज और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दहेज हत्या समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी बीच नाना निहाल खां को पता चला कि उसकी 27 दिन की नातिन की भी मौत हुई है। इसके बाद निहाल ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी नातिन की हत्या किये जाने की शिकायत की। शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम लालगंज, अरविंद चौहान, थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह की मौजूदगी में कब्र को खुदवाकर मासूम का शव बाहर निकाला गया, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
निहाल खां ने बताया कि उनहोंने अपनी बेटी गुड़िया (26 साल) की शादी दो साल पहले भटवारी गांव के रहने वाले फिरोज के साथ की थी। पर वहां उसे दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा। वह दहेज में 50 हजार रुपये व बाइक की मांग कर रहे थे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *