कबाड़ी की दुकान पर विस्फोट होने से 8 साल के मासूम सहित 5 लोग घायल:मचा हडकंप

हरिद्वार/रुड़की – आज सुबह 11 बजे के लगभग कबाड़ी की दुकान के बाहर विस्फोट होने से आठ साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए । विस्फोट की चपेट में कबाड़ी का पड़ोसी और राह चलता युवक और नज़दीक खड़ा बच्चा भी चपेट में आ गया । विस्फोट ने आस पास अफरा तफरी मचा दी घायलो को आस पास के लोगो ने मंगलोर सिविल अस्पताल और रुड़की भिजवाया गया । जहां से उन्हें मेरठ और जोलीग्रांट रेफर कर दिया गया । सूचना मिलने पर मंगलोर काज़ी निज़ामुद्दीन भी मोके पर पहुंच गए । मोके पर फिलहाल सी ओ मंगलोर और खुफिया विभाग विस्फोट की जानकारी लेने के लिए पहुंचे है ।ठीक 11 बजे के लगभग जफरयाब कबाड़ी अपनी कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहा था अचानक बड़ा विस्फोट हुआ जिससे ज़फरयाब और नज़दीक खड़ा सोनू , 8 साल का मासूम तौसीफ , राह से गुज़र रहा नदीम और पानी लेकर जा रहा आमिर विस्फोट की चपेट में आ गए । ज़बरदस्त विस्फोट से किसी को कुछ नही सूजा की आखिर क्या हुआ । मोके पर खून से लतपत घायलो को उठाकर आस पास के लोगो ने अस्पताल भिजवाया । घटना मंगलोर कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी है ।

घायलों से हालचाल जानते विधायक काजी निजामुद्दीन।
विस्फोट के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । सी ओ मंगलोर मनोज कुमार कत्याल का कहना है कि कबाडी के दुवारा पीतल और लोहे जैसी धातु पर चोट मारी गयी जिससे विस्फोट हुआ । मोके पर जांच के लिए बी डी एस टीम को बुलाया गया है ।वही एसएसपी हरिद्वार रिधम अग्रवाल ने सी ओ मंगलोर से घटना की जानकारी ली तो दूसरी ओर इंटेलिजेंस ब्यौरो ने भी अपने स्तर से घटना की जानकारी जुटाई है ।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *