कन्हौली लूटपाट की घटना में 6 अपराधी सहित अन्य सामग्री बरामद

महुआ (वैशाली )- थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार स्थित दीपक कुमार के किराना दुकान से अपराधियों ने आर्म्स का भय दिखाते हुए मोबाइल ,सोने के चैन, मोटरसाइकिल एवं नगद रुपए लूटने की मामला कविता देवी पति दीपक कुमार मैं महुआ थाने में कांड संख्या 2723 धारा 395 दर्ज कराई थी। जिससे सूचना मिलते ही महुआ थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ,सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी ,सब इंस्पेक्टर मोनी कुमारी ,सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पंकज ने अपराधियों से एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया ।लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है ।इसकी जानकारी वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि महुआ थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना एवं उनके सहयोगियों के बल से अपराधियों पर जल्द ही नकेल कसा गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी रसूख वाला क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा ।गिरफ्तार अपराधियों में सत्यम कुमार, उम्र 20 वर्ष ,वीरू कुमार, उम्र 22 वर्ष, गुड्डू कुमार ,उम्र 23 वर्ष, सन्नी कुमार ,22 वर्ष, रणविजय कुमार, उम्र 20 वर्ष एवं रितेश कुमार उम्र 22 वर्ष शामिल है। बरामद सामग्री में घटना में लूटी गई मोबाइल ,लूटा गया राशि, देसी कट्टा ,जिंदा कारतूस ,चाकू, मोटरसाइकिल ,सलेटी रंग का जैकेट शामिल है।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *