कन्हैया गुलाटी समेत तीन पर एक और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

फरीदपुर, बरेली। लखनऊ की महिला से सुविधायुक्त कॉलोनी के नाम पर जमीन बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप मे फरीदपुर पुलिस ने कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी और उसके दो अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके पहले भी कन्हैया गुलाटी पर जिले मे कई मुकदमे दर्ज हो चुके है। बरेली के शहदाना कॉलोनी के मॉडल टाउन निवासी कन्हैया गुलाटी ने फरीदपुर के केसरपुर गांव के पास कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर कॉलोनी काटने का झांसा दिया। कॉलोनी मे करीब 3000 प्लांट बनाने की सूचना दी गई। बिजली, पानी स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करने के लिए कहा। इसके बाद 11000 रुपये प्रति गज करीब 60 करोड़ के प्लाट बेच दिए। 2015 मे लखनऊ की गोमती नगर निवासी दीपक की पत्नी सीमा पटेल ने दो प्लाट खरीदे थे। पुलिस के मुताबिक कैनविज कंपनी के सीईओ आशुतोष श्रीवास्तव ने 10 जुलाई 2015 एवं 10 मार्च 2016 को प्लाटों का बैनामा कराया। उन्होंने बैनामा करते समय दो साल के अंदर विकास प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत सभी सुविधाएं देने झांसा दिया। कंपनी ने 5 वर्ष के अंदर विकास कार्य पूर्ण नही करने पर दोगुनी रकम वापस करने का झांसा दिया गया। 10 साल बीतने के बाद भी कॉलोनी मे कोई कार्य नही कराया गया। जिसके बाद सीमा पटेल ने कॉलोनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी को फोन कर जानकारी चाही। इस पर कन्हैया ने फोन रिसीव करना चंद कर दिया। सीमा कॉलोनी के बारे मे जानकारी करने बरेली पहुंची तो ऑफिस बंद मिला। सीमा पटेल ने बरेली पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नही हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री कार्यालय से बरेली पुलिस को जांच करके कार्रवाई का निर्देश दिया गया। रविवार को जांच के बाद फरीदपुर थाने मे कैनविज कॉलोनी के सीएमडी बरेली के मॉडल टाउन पुच निवासी कन्हैया गुलाटी, ग्रीन पार्क निवासी अमित महेंदू एवं सीईओ या आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *