बरेली। शहर की गुरुनानक कॉलोनी निवासी ललित मोहन ने इज्जतनगर थाने मे कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करके उनसे लाखों रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने बताया कि कन्हैया गुलाटी निवासी शाहदाना और महानगर कॉलोनी निवासी जगतपाल मौर्य ने कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज के तहत केएम एसोसिएट्स का प्लान का लालच दिया। इसमें उसने 23 दिसंबर 2024 को 4 लाख 25 हजार रुपये दिए। इसके बाद भाई अमित यादव ने 2 लाख रुपये केएम एसोसिएटस कंपनी में लगवाए। इसके बाद कहा गया कि स्कीम में लाभ मिलेगा, जबकि मूलधन कभी भी वापस हो सकता है। कंपनी की ओर से 15 मई को रुपये देने का वादा किया था, लेकिन रुपये वापस नही किए। पैसे मांगने पर धमकाया। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, जगतपाल मौर्य, विशाल मौर्य, राहुल मौर्य, पुष्पेन्द्र चंद्रा उर्फ सोनू चंद्रा के खिलाफ इज्जतनगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले मे ललित पहले बारादरी थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा चुके है। वही गुलाटी की कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज ने अमीर होने का सपना दिखाकर शाहजहांपुर के युवक से ठगी की। युवक का आरोप है कि कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये ले लिए गए। उसके बाद सात से आठ माह तक रुपये दिए बाद मे बंद कर दिए। इस मामले में बारादरी थाने में कन्हैया गुलाटी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शाहजहांपुर के बंडा थाना के गांव भौरखेड़ा निवासी अंकित कुमार ने बताया कि कैनविज ग्रुप के लॉयन ऑफ कैनविज योगेंद्र कुमार गंगवार एवं फाउंडर मेंबर प्रमोद सिंह परिहार एवं जितेंद्र पटेल ने उन्हें अमीर होने का सपना दिखाया। आरोप है कि कंपनी के पदाधिकारी हर कस्बे में मीटिंग कर कहते थे कि एक लाख रुपये कंपनी में लगाने पर कंपनी प्रति माह लाभांश पां प्रतिशत और दो प्रतिशत खाते में 20 माह तक डाला जाएगा। उसके बाद 22वें माह मे कंपनी सभी मूलधन वापस कर देगी। कंपनी ने सात से आठ माह तक लाभांश दिया। उसके बाद रुपये देने बंद कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी कन्हैया लाल गुलाटी, योगेन्द्र कुमार, प्रमोद सिंह परिहार और जितेंद्र पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।।
बरेली से कपिल यादव
